AcademicsActivityBoardsCBSEDirectorMiddlePlaygroupPre PrimaryPrimaryPrincipalRBSEResultSchoolSecondary SchoolSenior Secondary SchoolSportStudentTechnologyUncategorized

“ग्रेजुऐशन डे” अलादीन और जादुई चिराग

हर वर्ष की भाँति डिफेंस पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर, जयपुर में दिनांक 16.03.2024 को ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण निदेशक मेजर (से.नि.) एस के शर्मा, निदेशिका जयश्री शर्मा एवं प्रधानाचार्या मीतू शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का वार्षिक परिणाम घोषित कर उन्हें अंक तालिका (रिपोर्ट कार्ड) प्रदान किए गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा अलादीन के कारनामों के विभिन्न दृश्यों के मंचन से किया गया। छात्रों ने हलके फुलके अंदाज में अभिनय के माध्यम से आज की ज्वलंत समस्या प्रदूषण को दर्शाते हुए पर्यावरण के संरक्षण का महत्त्व समझाय गया। जिसमें हवा-पानी को शुद्ध रखना, भोजन में रासायनिक पदार्थों और विभिन्न प्रदूषणों को कम करने का संदेश देते हुए मनुष्य के जीवन को प्रकृति के साथ जोड़ने का प्रयास किया गया।
प्रधानाचार्या श्रीमती मीतू शर्मा ने प्राथमिक कक्षाओं में होने वाली गतिविधियों से अभिभावकों को अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक मेजर (से.नि.) एस के शर्मा ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर सफलता की ओर प्रयासरत रहने का संदेश दिया तथा आंगतुक अतिथिगण का धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}