AcademicsActivityBoardsPlaygroupPre PrimaryPrimaryPrincipalRBSEResultSchoolSecondary SchoolSenior Secondary SchoolStudentTechnology
एसबीआईओए पब्लिक स्कूल, मानसरोवर में मॉडल, पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई
एसबीआईओए पब्लिक स्कूल, मानसरोवर में दिनांक 23.03.2023 को वार्षिक शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, व्यावसायिक शिक्षा, गणित, कम्प्यूटर, कला एवं शिल्प आदि से सम्बन्धित मॉडल, पोस्टर की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी के साथ अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियाँ जैसे नुक्कड़ नाटक, गाने, नृत्य आदि के माध्यम से भी विद्यार्थियों ने उपस्थित अभिभावकों एवं अन्य आगन्तुकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सुशील आहुजा भी उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई प्रत्येक गतिविधी को बारीकी से जाना एवं समझा और उन्हें इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्या प्रीती शर्मा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों तथा विद्यालय स्टॉफ का धन्यवाद ज्ञापित किया।