AcademicsActivityBoardsMiddlePlaygroupPre PrimaryPrimaryRBSESchoolSecondary SchoolSenior Secondary SchoolSport
एन. बी. एफ. पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव, जयपुर
मुख्य अतिथि के रूप में संस्था प्रमुख श्री संजीव जी खांडल, प्रबंध निदेशक श्री संदीप जी खांडल व निर्देशक श्रीमती माया जी खांडल मौजूद रहे।
एन. बी. एफ. पब्लिक स्कूल, निवारु रोड, में दो दिवसीय वार्षिक खेळ दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था प्रमुख श्री संजीव जी खांडल, प्रबंध निदेशक श्री संदीप जी खांडल व निर्देशक श्रीमती माया जी खांडल मौजूद रहे। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न खेलों और प्रतियोगिता में भाग लिया।
दो दिवसीय आयोजन में अभिभावकों की उपस्थिति सराहनीय रही।
सभी एथलेटीक इवेंट्स के साथ टीम गेम जैसे, वालीबॉल, बास्केटबाल, खो- खो, कबड्डी में बच्चों का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला। रोल बाल का प्रारंभिक प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा।
कार्यक्रम समापन में रेड हाउस को विजेता व ग्रीन हाउस को उप-विजेता घोषित करते हुए, बेस्ट हाउस ट्राफी प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।