SchoolAcademicsActivityPlaygroupPre PrimaryPrimaryUncategorized

शाइन स्टार चिल्ड्रनस अकादमी में पितामह दिवस ग्रैंड पैरेंट्स डे व तुलसी दिवस कार्यक्रम मनाया गया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान बंशीधर लुणावत और श्रीमती धापू देवी रहे |

बैनाड रोड स्थित शाइन स्टार चिल्ड्रनस अकादमी में पितामह दिवस ग्रैंड पैरेंट्स डे व तुलसी दिवस कार्यक्रम मनाया गया |कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती कल्पना चौधरी , समन्वयक श्रीमती मधु शर्मा और नीता शर्मा ने की | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान बंशीधर लुणावत और श्रीमती धापू देवी रहे | स्कूल के सभी ग्रैंड पेरेंट्स इस कार्यक्रम का हिस्सा बने व उन्होंने बच्चों द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों का आनंद उठाया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हमारे बड़े बुजुर्गों की अनुभवों को सुनकर शिक्षा लेना व उस पर स्वयं अमल करना व आगे आने वाली पीढ़ी को भी इसका महत्व समझाना है | साथ ही हमारा उद्देश्य बुजुर्गों को बोझ समझने जैसी गलत धारणाओं का विरोध करना भी है | सभी ग्रैंड पैरेंट्स ने कार्यक्रम एवं शिक्षकों की सरहाना की और ऐसे कार्यक्रमों को आगे भी बढ़ावा देने पर जोर दिया |

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}