“मंथन” कार्यक्रम समारोह 2023 कार्यक्रम का आयोजन
सेंट्रल एकेडमी,अंबाबाड़ी जयपुर के तत्वाधान में कक्षा 10 वीं के छात्रों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आगामी कक्षा 11 वीं में छात्र विभिन्न विषयों को अपनी योग्यता के अनुरूप चुनाव कर किस प्रकार अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है । इस बात का विशेष ध्यान रखकर प्रधानाचार्या श्रीमती भावना शर्मा जी द्वारा विद्यार्थियों को ‘केरियर काउंसलिंग’ प्रदान करने के लिए “मंथन 2023” कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही सुंदर तरीके से आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात् छात्रों को नए विषय के चुनाव को लेकर आने वाली समस्याओं तथा उन्हें लेने के बाद उपलब्ध होने वाले विभिन्न अवसरों के विषय में उत्पन्न होने वाले सभी प्रश्नों के समाधान के लिए विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ डॉ.सुनील शर्मा ,बिनित बिनोद एवं श्रीमान् मिहिर शर्मा जी को आमंत्रित किया गया।विशेषज्ञों के द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों के सभी प्रश्नों के उत्तर देकर उन्हें संतुष्ट किया गया।अभिभावकों के विशेष अनुरोध पर एवं उनके समय को प्राथमिकता देते हुए कार्यक्रम का आयोजन शनिवार के दिन आयोजित किया गया ।जिसकी सभी अभिभावकों ने प्रशंसा की तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करते रहने का अनुरोध किया।प्रधानाचार्या जी ने अपने वक्तव्य में सभी छात्रों को अच्छा परिणाम प्राप्त करने की सलाह देते हुए जीवन में निरंतरता से आगे बढ़ने एवं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए शुभाकामनाएँ दी ।कार्यक्रम का समापन सभी के लिए चाय तथा अल्पाहार (नाश्ता) के साथ हुआ ।अंत में उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों,शिक्षकों तथा अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।