ActivityPlaygroupPre PrimaryPrimarySchoolSportStudentTechnologyUncategorized
जुगनू इंटरनेशनल स्कूल में यूकेजी क्लास की ग्रेजुएशन सेरेमनी
वैशाली नगर स्थित जुगनू इंटरनेशनल स्कूल में यूकेजी क्लास की ग्रेजुएशन सेरेमनी की गई, जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने अलग अलग प्रस्तुति देकर अपने अभिभावकों का मन मोह लिया। जुगनू इंटरनेशनल की संस्थापक श्रीमती जुगनू शर्मा ने बताया कि यहां स्कूल में सभी बच्चो पर इंडिविजुअल फोकस किया जाता है, इसी कारण यहां के बच्चो ने इतने अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में उपस्थित सभी अभिभावकों ने बच्चो के प्रदर्शन की बहुत प्रशंसा की और स्कूल मैनेजमेंट को इतने सटीक और अदभुत कार्यक्रम के लिए बधाई दी।