SportBoardsPrincipalRBSESchoolSecondary SchoolSenior Secondary SchoolStudent

ब्ल्यू स्टार पब्लिक की छात्रा अनु फोगाट ने वुशु खेल मे राष्ट्रीय स्तर पर जीता गोल्ड मेडल

अनु फोगाट ने वुशु खेल में तीनों स्तर - जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल

चित्रकूट स्कीम, वैशाली नगर, जयपुर स्थित ब्ल्यू स्टार पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा अनु फोगाट ने वुशु खेल में तीनों स्तर – जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल व ट्रॉफी जीतकर अपने स्कूल व अभिभावक का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 24 से 28 जनवरी, 2024 के बीच झारखंड राज्य में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता का नाम 67वां राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता था जो कि झारखंड राज्य में आयोजित की गई थी। वुशु एक पारम्परिक चीनी मार्शल आर्ट है। इसे दो श्रेणियों में बाँटा गया है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री कैलाश चंद यादव जी व समस्त शिक्षक गण ने अनु फोगाट को बहुत-बहुत बधाई दी व उसकी कड़ी मेहनत और लगन के लिए उसकी बहुत प्रशंसा भी की। उनके अभिभावक को भी अपनी बेटी की कामयाबी पर बहुत गर्व है। अनु फोगट आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}