AcademicsActivityBoardsDirectorMiddlePlaygroupPre PrimaryPrincipalRBSESchoolSecondary SchoolSenior Secondary SchoolSportStudentUncategorized
मदरलैंड पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल मे मनाया गया डांडिया महोत्सव
डांडिया महोत्सव : मदरलैंड पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल निवारू रोड, स्थित में डांडिया महोत्सव आयोजित किया गया। संस्था निदेशक श्री सोहन लाल सैनी ने माँ दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर डांडिया महोत्सव का शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम महोत्सव में नन्हें मुन्हें बच्चों ने गणेश स्तुति प्रस्तुत की । ततपश्चात गरबा की रात, रंगीलो म्हारो ढोलना आदि मधुर गरबा की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। गरबा व डांडिया महोत्सव में आनन्द से सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे, और प्रसन्न मुद्रा में दिखायी दिये।