AcademicsBoardsDirectorMiddlePlaygroupPre PrimaryPrimaryPrincipalRBSESchoolSecondary SchoolSenior Secondary SchoolStudent
बेनाड रोड स्थित नव ज्योति पब्लिक स्कूल मे साइंस व कला प्रदर्शनी का आयोजन रखा गया।
विद्यालय में साइंस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सैनी , पार्षद वार्ड नंबर 12 , तथा श्रीमान सुभाष जी झा, पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी रहे।
बेनाड रोड स्थित नव ज्योति पब्लिक स्कूल मे साइंस व कला प्रदर्शनी का आयोजन रखा गया। विद्यालय में साइंस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सैनी , पार्षद वार्ड नंबर 12 , तथा श्रीमान सुभाष जी झा, पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी रहे। विद्यालय के सभी बच्चों ने प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा 100 से ज्यादा मॉडल बनाएं। मुख्य अतिथियों तथा अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनाए गए सभी मॉडल की सराहना की।
प्रदर्शनी में राम मंदिर , चंद्रयान, थर्मल पावर प्लांट, हार्ट व रेस्पिरेटरी सिस्टम , वॉटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम इत्यादि आकर्षण के केंद्र रहे।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्रीमान गणेश जी सैनी ने मुख्य अतिथियों के साथ गणेश पूजन तथा सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। श्रीमान गणेश सैनी ने आए हुए अतिथियों का तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभी बच्चों को आगे भी इसी प्रकार अच्छे मॉडल बनाने के लिए प्रोत्साहित किया तथा आए हुए अभिभावकों का अभिनंदन किया।