AcademicsActivityBoardsDirectorMiddlePlaygroupPre PrimaryPrimaryPrincipalRBSEResultSchoolSecondary SchoolSenior Secondary SchoolStudent
बेनाड रोड स्थित आनंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र लोकेश चौधरी ने विज्ञान संकाय में 97. 20% अंक प्राप्त करके झोटवाड़ा क्षेत्र का नाम रोशन किया
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सोमवार को 12वीं कक्षा के जारी किए गए परीक्षा परिणाम में बेनाड रोड स्थित आनंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र लोकेश चौधरी ने विज्ञान संकाय में 97. 20% अंक प्राप्त करके झोटवाड़ा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र ने कड़ी मेहनत वाला लग्न के साथ धन करते हुए अच्छे सफलता हासिल किए जाते ने बताया कि स्कूल के बाद में प्रतिदिन 8 घंटे का रुपया अध्ययन करता था। उसने तैयारी के लिए किसी प्रकार की कोचिंग नहीं ली।
स्कूल से आने के बाद नोट्स बनाकर नियमित पढ़ाई की। जिससे उसे सफलता मिली। छात्र ने बताया कि विद्यालय के संचालक महोदय द्वारा स्कूल में पढ़ाई का बहुत ही अच्छा वातावरण बनाकर रखा गया है।
मैं समस्त गुरुजनों का आभार प्रकट करता हूं। मेरी सफलता में उनके मार्गदर्शन का बहुत ही योगदान रहा है। छात्र के पिता ने कहा कि उसने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर अध्ययन किया है। उन्हें अपने बेटे पर गर्व है