आज बिडला ऑडिटोरियम में महा प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव “तराना” का आयोजन किया गया ।
आज बिडला ऑडिटोरियम में महा प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक उत्सव “तराना” का आयोजन किया गया । वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि श्री कमल जी बैद और सम्मानित अतिथि श्री दीपक जी बैद, श्रीमती राखी राठौर एवं श्री राजेंद्र अग्रवाल जी भी उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्या श्रीमती नीलिमा गुप्ता जी के स्वागत भाषण द्वारा की गई । कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश देते हुए प्रस्तुति दी गई जिसे वहां उपस्थित सभी लोग अपलक देखते रह गए । “असफलता से सफलता की ओर” को बच्चों ने एक नयनाभिराम प्रस्तुतीकरण देते हुए हार कर निराश न होने का पैगाम दिया । कार्यक्रम में “विविधता में एकता” द्वारा भारतीय संस्कृति की सुंदर पेशकश की गई । अंत में विद्यालय के संयुक्त संयोजक श्री पन्नालाल जी पुगलिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया | जैन विश्व भारती के मंत्री श्री सलिल जी लोढा एवं विद्यालय के संयुक्त संयोजक श्री गौरव जी मंडोत द्वारा और छात्र-छात्राओं को अपने सुंदर विचारों द्वारा आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर होनहार छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।