श्री महावीर कॉलेज में राजस्थान विश्वविद्यालय के “नए सेमेस्टर पैटर्न” पर कार्यशाला का आयोजन
राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक तथा संबद्ध कॉलेजेस के शिक्षकों को नए सिलेबस के पैटर्न तथा इंप्लेम्टेशन से अवगत कराने हेतु श्री महावीर कॉलेज जयपुर द्वारा बुधवार दिनांक 27th सितंबर 2023 को महावीर सभागार में “New Curriculum Framework by University of Rajasthan as per NEP 2020 ” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यशाला के मुख्य वक्ता Prof. G.P. Singh, Nodal officer NEP 2020, Dr .M.L. Vasita तथा Dr. C.P. Singh committee members NEP 2020, University of Rajasthan होंगे। यह एक इंटरएक्टिव सत्र होगा जिसमे स्पीकर्स राजस्थान विश्वविद्यालय के नए पाठयक्रम, नए सेमेस्टर पैटर्न व नई परीक्षा प्रणाली से संबंधित प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। इस वर्कशॉप में राजस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय,राजकीय महाविद्यालय एवं निजी महाविद्यालय के शिक्षक भाग लेंगे, इस वर्कशॉप में पंजीकरण नि:शुल्क है।